शिवपुरी। दहेज लोभियों के दंश का शिकार आए दिन कोई ना कोई बहू होती है जबकि वह बहू भी किसी ना किसी घर की बेटी होती है बाबजूद इसके दहेजलोभियों की ओछी मानसिकता के चलते वह बहू पर ही अपना अत्याचार उतारते नजर आते है ऐसे में जहां बहू से मनमर्जी अनुरूप धनराशि व महंगाई बाईक अथवा फोरव्हीलर की मांग की जाती है तो कहीं उसे ना-ना प्रकार से प्रताडऩाऐं दी जाती है।
ऐसे में बहूत पुलिस की शरण में जाकर अपने जुल्मों की कहानी बयां करने को मजबूर हो जाती है। ऐसा ही एक मामला जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम गरेंठा की रहने वाली एक पीडि़त महिला ने थाने पहुंचकर अपने सास, ससुर, पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया है। उक्त आरोपियों ने पीडि़ता को मारपीट कर घर से निकाल दिया था और दहेज के रूप में 50 हजार रूपये और मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भौती के रहने वाले फूलसिंह लोधी ने 4 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री विद्या लोधी का विवाह आरोपी जिहान सिंह लोधी के साथ बड़ी धूमधाम से किया था। शादी के बाद आरोपियों ने उसे ठीक ढंग से रखा, लेकिन कुछ समय पूर्व विद्या की सास फूलन और जेठानी राजकुमारी और बबीता उसे प्रताडि़त करने लगीं और उसने साथ ससुर नंदराम, जेठ प्राण सिंह और पति जिहान सिंह भी प्रताडऩा में शामिल हो गए और सभी आरोपी मिलकर उससे दहेज की मांग करने लगे। जब उसने अपने मायके से दहेज लाने से इंकार कर दिया तो कल उसके ससुरालियों ने मारपीट कर उसे घर से निकला दिया।
बाद में वह अपने पिता के साथ थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ एक लिखित शकायती आवेदन पुलिस को शौंपा पुलिस ने जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 498 का मामला दर्ज कर लिया है। इस प्रकार के मामले संपूर्ण जिले भर में अनेकों स्थानों पर सामने आए है जिसमें कई बार बहू घरेलू हिंसा का शिकार हो जाती है तो कहीं उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाता है। ऐसे इनके लिए चलाए गए अभियान भी सही रूप से कारगर साबित नहीं हो पाते।