शिवपुरी। बामौर कला के ग्राम केपी नगर के विगत दिवस दो युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोपियों का नाम सामने आने के बाद नाबालिग के परिजनों ने उसकी शिकायत थाने में दर्ज करा दी। इस पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 363, 366 पीसीएसओएस 2012 की धारा 8 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कपूर सिंह आदिवासी की 14 वर्षीय पुत्री बीती 25 मई को घर पर अकेली थी और उसके माता-पिता मजदूरी के लिए घर से बाहर गए थे। उसी समय ग्राम विशनपुरा का रहने वाले आरोपी रमेश आदिवासी और राजू कोरी वहां बालिका को बहला-फुसलाकर ले गए। बाद में जब उसके माता-पिता घर लौटे तो पुत्री को गायब देख वह घबरा गए और उसकी खोजबीन की बाद में उन्हें पता चला कि रमेश और राजू उनकी बेटी को भगा ले गए।