शिवपुरी में सड़क पर सजती है फल मण्डी, आए दिन लगता है जाम

शिवपुरी। कोर्ट रोड जैसे व्यस्ततम और चौडे मार्ग पर शिवपुरी में सुबह-सुबह सड़क पर फल मण्डी सजती है। सब्जी मण्डी के ठीक सामने सड़क काफी चौड़ी है, लेकिन फल मण्डी के कारण लगभग पूरी सड़क पर कब्जा हो जाता है। जिससे यहां आए दिन जाम लगता है और कभी भी कोई बड़ी गंभीर दुर्घटना हो सकती है, लेकिन प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है। जाम लगा होने के कारण यहां रोजाना फल व्यापारी और जनता के बीच गाली-गलौंच तथा जूतमपेजार की नौबत आती है।

शिवपुरी में कोर्ट रोड पर सबसे अधिक यातायात रहता है। इस मार्ग पर सुबह-सुबह स्कूल बसें बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए आती हैं। अस्पताल पहुंचने का यही मार्ग है और इस मार्ग के जरिए ही ए बुलेंस तथा मरीजों को ले जाने वाले वाहन गुजरते हैं। लेकिन सुबह 6 बजे से ही फल व्यापारी पूरी सड़क पर कब्जा कर लेते हैं और सड़क पर ही वह फलों की बोली लगाते हैं। स्थिति यह रहती है कि सड़क पर दो फुट तक जगह नहीं रहती और यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को फलों को हटाने के लिए फल विक्रेताओं से अनुनय और विनय करनी पड़ती है। लेकिन इसके बाद भी फल विक्रेता सड़क से हटने का नाम नहीं लेते और यह दुहाई देते हैं कि फल मण्डी की प्रशासन के पास कोई जगह नहीं है। इस कारण सड़क पर कारोबार करने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है। वह यहां तक कहते हैं कि सड़क पर कारोबार करने के लिए वह नगरपालिका को टेक्स भी देते हैं।