शिवपुरी में आसमान से बरस रही आग, पारा 42 के पार

शिवपुरी-शवपुरी शहर सहित पूरे अंचल में गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। लोग गर्मी की चुभन से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करने में लगे हैं। आसमान से बरसी आग ने लोगों को झुलसाकर रख दिया है और शुक्रवार का तापमान भी 42 डिग्री के पार हो गया है।
जिस कारण कूलर पंखों ने भी अपना प्रभाव कम कर दिया है। पारा 42 डिग्री के पार होने के बाद सूरज की तपन के साथ चल रही गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल करना भी शुरू कर दिया है। शिवपुरी शहर के तापमान में पिछले दो दिनों से उछाल देखने में आया है। हालात यह हैं कि सुबह 6 बजे से ही सूर्य अपनी प्रचण्ड गर्मी से लोगों को बेहाल किए हुए है। जिससे बचने के लिए लोग शरीर को ढककर घर से बाहर निकल रहे हैं और इस गर्मी में बिजली की लुकाछिपी के कारण कूलर पंखों ने दम तोड़ दिया है। घर में रहने पर भी लोग भीषण गर्मी को झेल रहे हैं। लोग घरों से निकलकर सड़क पर नहीं आ पा रहे हैं, क्योंकि इतनी भीषण गर्मी का प्रकोप सहन करने में असमर्थ बने हुए हैं। यही हाल जिले के सभी ब्लॉकों में बना हुआ है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग जहां कैरी का पना, नीबू की शिकंजी, जूस आदि ठण्डे पेय पदार्थ पीकर अपनी गर्मी शांत करने की तरकीबें अपना रहे हैं।