एक से 30 जून तक मनाया जावेगा रक्तदान माह

0
शिवपुरी। रक्तदान जीवनदान के समान है जो समाज को वर्ग, जाति, रंग या धर्म की विविधता के बाबजूद एकता के सूत्र में पिरोये रखता है। इसी भावना से एक जून से 30 जून तक रक्तदान माह तथा 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन किया जाता है।

सिविल सर्जन डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि आमजन के साथ-साथ सरकारी एवं गैर सरकारी व सामाजिक संस्थाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने के लिए यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। उन्होंने बताया कि रक्तदान माह के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जिला चिकित्सालय में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान कर सकता है।

लायसेंस प्राप्त रक्तकोष में जमा है कई यूनिट रक्त
डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि शिवपुरी जिले में एक मात्र लायसेंस प्राप्त रक्तकोष है। जिसमें 2005 में 1320, वर्ष 2006 में 1736, वर्ष 2007 में 1941, वर्ष 2008 में 3199, वर्ष 2009 में 3171 एवं 2010 में 3749, 2011 में 4876, 2012 में 3688 एवं 2013 में 3241 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया था। वर्तमान में रक्तदान में रक्त की बढ़ती हुई आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए जन प्रतिनिधियों रेडकॉस सोसायटी शिवपुरी, वरिष्ठ नागरिको, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरपालिका आदि के अध्यक्षों एवं सदस्यों, स्वयंसेवी संस्थाओं सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के युवा व्यक्तियों पुलिस, होमगार्ड के जवानों, महाविद्यालय, विद्यालय, नेहरू युवा केन्द्र, एससीसी, एनएसएस, स्काउड गाईड के छात्र-छात्राओं, लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, मानवता सेवा भारती, सीआरपीएफ, आईटीव्हीपी, के जवानों से अपील है कि नियमित स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति उत्साहित करते रहें एवं समग्र स्वैच्छिक रक्तदान की दिशा में नि:स्वार्थ सेवा भाव की मशाल जलाये रखें।

प्रत्येक रविवार साप्ताहिक रक्तदान शिविर का होता है आयोजन
प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक रक्तदान शिविर एवं 1 से 30 जून 2014 तक रक्तदान माह में जिला चिकित्सालय शिवपुरी के रक्तकोष में किसी भी समय उपस्थित होकर स्वैच्छिक रक्तदान करने का कष्ट करें। म.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण भोपाल द्वारा जिला चिकित्सालय शिवपुरी ब्लड ट्रांसपोर्ट वेन प्रदाय की गई है, जिसके तहत तीन जिले शिवपुरी, श्योपुर, एवं दतिया में रक्तदान शिविर आयोजित कर, वहां से रक्त लाकर, रक्तदान कर मरणासन्न को जीवन दान मिल सके।  

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!