तैयारियों में जुटा ब्राह्मण समाज, 28 को परिचय व 29 को होगा विवाह सम्मेलन

शिवपुरी। शहर मे 29 मई को आयोजित होने जा रहे सर्व ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह स मेलन एवं 28 मई के परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर समिति द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है साथ ही शहरी एवं ग्रामीण अंचल के साथ जिले के आठों विकास खण्डों मे विप्र वंधुओं से संपर्क कर स मेलन को भव्य रूप प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।

विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष कैलाश दुवे एवं संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा एवं प्रवक्ता राजकुमार सड़ैया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वताया कि इस वार स मेलन के मुख्य अतिथि परमहंस वज्रानंद महाराज परमहंस आश्रम विनेगा, संतानंद महाराज माताखो आश्रम घाटीगांव ग्वालियर एवं नवीनगिरि जी महाराज सिद्धखो आश्रम मडिया वाले होंगे। इस वार संतो के सानिध्य मे स मेलन को भव्यरूप प्रदान किया जायेगा तथा वर वधु संतों का आषीश प्राप्त करेंगे। विवाह स मेलन समिति इन्द्रकुमार शुक्ला एवं संजय अवस्थी ने वताया कि अभी तक विवाह हेतू 28 जोड़ों का पंजीयन किया जा चुका है। पंजीयन कार्य जारी है, इस वार स मेलन की व्यवस्थाओं को दुरूस्थ करते हुये भोजन हेतू कूपन की व्यवस्था की गई है। स मेलन मे प्रत्येक वर वधु के जोड़ों को चालीस चालीस कूपन प्रदान किये जायेंगे तथा समाज बंधुओं को प्रथक से कूपन वितरित होंगे।