श्रीराधा-कृष्ण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब भण्डारा 01 जून को

शिवपुरी-बीते लंबे समय से भगवान श्रीराधा-कृष्ण की प्रतिमाऐं स्थापित करने के लिए ग्वाल समाज तालपुरा झांसी के ग्वाल बन्धुओं के अथक प्रयासों से अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन की रूपरेखा पूर्ण रूप से तैयार है जिसमें मु य रूप से ग्वाल समाज के नव मनोनीत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शेरसिंह तालपुरा के सानिध्य में उक्त कार्यक्रम तालपुरा के प्राचीन स्थल बगिया में आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें झांसी तालपुरा के समस्त ग्वाल बन्धुओं का सराहनीय सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए ग्वाल समाज लुधावली के राजू ग्वाल ने बताया कि इस भव्य धार्मिक आयोजन की शुरूआत 27 मई को गणेशपूजन, कलश यात्रा व पीठ स्थापना से हुई। 28-29 मई को भगवान राम-कृष्ण कथा का वाचन किया गया जबकि 30 मई को मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा, 31 मई को पूर्णाहुति-हवन के बाद अब आगामी 01 जून को विशाल ग्वाल समाज का भण्डारा दोप.1 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में महिला संगीत, संास्कृतिक कार्यक्रम व सवैया गायन एवं रात्रि 9 बजे से  कन्हैया गायन की प्रस्तुति ग्वाल बन्धुओं द्वारा दी जाएगी। सकल ग्वाल समाज तालपुरा, झांसी द्वारा अंचल ही नहीं बल्कि समस्त ग्वाल छावनियों के ग्वाल बन्धुओं से उक्त धार्मिक आयोजन में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया गया है।

?