कोलारस। जिले के कोलारस क्षेत्र में इन दिनों राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना चारों खाने चित्तर नजर आ रही है कारण बताया जाता है जब से यहां राजीव गांधी विद्युत योजना क्षेत्र में श्री सिंधिया ने लागू की है तभी से यहां ग्रामीणजन परेशान है।
बताया जाता है कि ग्राम सरजापुर में बीते महीने भर से ग्रामीणजन अंधेरे में है और यहां कई बार ग्रामीणों ने योजना के नोडल अधिकारी को शिकायत कर अपनी समस्या के निराकरण की गुहार लगाई लेकिन योजना अभी अभी भी अधर में लटकती नजर आ रही है।
ग्राम सरजापुर के ग्रामवासियों का कहना है कि जब से योजना क्षेत्र में लागू हुई है तभी से यहां के नागरिकों को बिजली समस्या का सामना करना पड़ रहा है जबकि श्री सिंधिया ने इस महती योजना को फलीभूत बनाने के लिए अपने अथक प्रयासों से राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से कई ग्रामों को जोड़ा और उन्हें रोशन भी किया। लेकिन इन दिनों कोलारस के क्षेत्र में अधिकांशत: कई ग्रामों में यह योजना चारों खाने चित्त नजर आ रही है। ग्रामीणों को पर्याप्त बिजली ना मिलने के कारण पानी की समस्या भी सिर उठाए खड़ी है। ऐसे में जिला प्रशासन को भी शिकायत की गई लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं है। ग्रामवासियों का कहना है कि यदि लोकसभा चुनावों में ग्रामीणों को इस योजना के तहत पर्याप्त बिजली नहीं मिली तो वह चुनावों का बहिष्कार करने से भी पीछे नहीं रहेंगें।