शिवपुरी। जिले के अमोला थाना पुलिस ने जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से रेत उत्खनन कर रहे चार रेत माफियाओं के खिलाफ हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। चारों आरोपी पिछले 15 दिन से पीडि़त किसान की जमीन पर कब्जा कर रेत निकालने का कार्य कर रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर चारों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है। पुलिस की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
ग्राम थरखेड़ा में रहने वाले किसान देवलाल पुत्र समरिया आदिवासी(70) की आधा बीघा जमीन पर छोटू उर्फ घनश्याम सिंह पवैया निवासी सतनवाड़ा, रिंकू उर्फ रामबाबू पुत्र अजित सिंह ठाकुर, धर्मेन्द्र पुत्र रूस्तम सिंह ठाकुर तथा संतोष पुत्र बाबू सिंह ठाकुर निवासी ग्राम थरखेड़ा ने कब्जा कर लिया था। इसके साथ ही चारों उस जमीन में से रेत निकालकर उसे धोकर बेचने का कार्य कर रहे थे।
किसान के बार-बार कहने के बाद भी चारों ने उसकी जमीन पर से कब्जा नहीं हटाया। बाद में पीडि़त आज मंगलवार को अमोला थाना पहुंचा और प्रभारी सुरेश शर्मा को पूरे मामले की जानकारी दी। घटना सुनकर प्रभारी श्री शर्मा ने तुरंत चारों के खिलाफ जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से रेत निकालने सहित हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप की स्थिति है।