शिवपुरी। प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में एक अमिट पहचान के रूप में जाने जाने वाले देश के प्रधानमंत्री के दावेदार नरेन्द्र मोदी आगामी 5 अप्रैल को स्थानीय गांधी पार्क मैदान में दोप.2 बजे शिवपुरी में एक विशाल आसमभा को संबोधित करने आ रहे है।
इस आमसभा को लेकर भाजपाईयों ने जोर-शोर से तैयारियां करना शुरू कर दी है। यह आमसभा गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी जयभान सिंह पवैया के लिए होगी।
आमसभा को मूर्त रूप देने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर रावत, गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रभारी नरेन्द्र बिरथरे, जिला महामंत्री ओमी गुरू, विधानसभा प्रभारी विष्णु जैमिनी, नगर मंत्री ओमी जैन, नगर महामंत्री भरत अग्रवाल, हरिओम राठौर, जिला कार्यालय मंत्री भाजपा हरिओम नरवरिया काका व चुनाव भाजपा कार्यालय प्रभारी विमल जैन मामा ने सभी भाजपाईयों सहित आमजन से आग्रह किया है कि देश के भावी प्रधानमंत्री के दावेदार नरेन्द्र मोदी की विशाल आमसभा में अधिक से अधिक सं या में शामिल हों।
