शिवपुरी। विजयनगर गुलाशाह बाबा दरगाह के पास स्थित मां बीसभुजी के दरबार में नवरात्रि महोत्सव के दौरान भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। जहां मां के दरबार को भव्यता के साथ सजाया गया है और मां की अखण्ड ज्योति भी जलाई गई है। इस दरबार ने कई नि:सतान द पत्तियो को संतान दी है
मां के दरबार की मान्यता है कि यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है और वर्षभर प्रति मंगलवार और शनिवार को मां का दरबार सजाया जाता है। जहां कई भक्त मां की कृपा पाकर चुके हैं। मंदिर के आचार्य डॉ. दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि मां के चमत्कार से गुना, ग्वालियर, श्योपुर सहित राजस्थान, दिल्ली , हरियाणा सहित अनेकों प्रदेशों के भक्तगण परिचित हैं और वह हर मंगलवार और शनिवार को मां के दर्शनों के लिए यहां आते हैं।
यहां मां की कृपा से कई निसंतानों को संतान की प्राप्ति हुई है। कई बेरोजगारों को रोजगार और रोगी निरोगी बने हैं। नवरात्रि महोत्सव के दौरान मंदिर को भव्यता के साथ सजाया गया है और यहां प्रतिदिन मां का दरबार लगाया जा रहा है।