शिवपुरी। शिवपुरी कृषि उपज मंडी में किसानों की उपज को चोरी करने के लिए हम्माल व कुछ व्यापारियों का एक गिरोह काम कर रहा है। इस चोरी से परेशान किसानों ने बुधवार को मंडी में नारेबाजी कर माल बेचने से इंकार कर दिया।
नाराज किसानों ने कलेक्टोरेट पहुंच कलेक्टर आरके जैन से शिकायत करते हुए कहा कि यहां पर ह माल माल तौलने के दौरान जानबूझकर रात करते हैं इसके बाद उनकी उपज यहां से पार कर दी जाती है। प्रतिदिन मंडी से 10 से 15 क्विंटल माल किसानों का चोरी किया जा रहा है।
मंडी में अपनी उपज बेचने के लिए आए किसानों ने बताया कि बुधवार को जब वह अपना चना व गेहूं बेचने के लिए आए तो कुछ ह माल व व्यापारियों ने जानबूझकर उनका माल खरीदने के बाद उसे तौलने में देरी की। पहले माल ले लिया गया बाद में देर करते हुए रात को माल तौलने का बहाना बनाकर देरी की। कुछ किसानों ने इससे इंकार किया तो उनका माल लेने से इन व्यापारियों व ह मालों ने मना कर दिया। किसानों का कहना है कि रात हो जाने पर यह ह माल आसानी से यहां से माल पार कर देते है।
किसानों ने कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को परेशानी बताई। कलेक्टर ने एसडीएम व मंडी सचिव को बुलाकर शीघ्र ही तौल सही ढंग से कराने व चोरी करने वाले ह मालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
सचिव को निर्देश दिए है
कुछ किसानों ने ह मालों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत की थी। मैंने मंडी सचिव को कहा है कि मंडी में किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए। जो ह माल व व्यापारी चोरी में संलिप्त मिले उनके खिलाफ कार्रवाई करें। मंडी सचिव को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दे दिए हैं।
डीके जैनए एसडीएम शिवपुरी