शिवपुरी। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उ मीदवार नरेन्द्र मोदी की आमसभा शिवपुरी में गांधी पार्क में फायनल होते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। मोदी को जेड प्लस और एनएसजी सुरक्षा प्राप्त है। इस कारण जिला प्रशासन मोदी की सुरक्षा और हैलीपेंड को लेकर कसरत शुरू कर दी है। और साथ सभा स्थल गांधी पार्क में निगरानी के लिए पुलिस डूयुटी लगा दी है।
मोदी की आमसभा से भाजपा प्रसन्न है और प्रशासन टेंशन में है । प्रस्तावित सभा के कारण कलेक्टर एसपी सहित जिले के कई प्रशासनिक आधिकारियों और भाजपा नेताओ ने गांधी पार्क का मौका मुआवना किया। मोदी के हैलीपेंड सभा स्थल के पास ही बनाने का विचार किया जा रहा है। हालाकि अभी हैलीपेड़ कहा उतरेंगा स्थान का चयन नही हो पाया है।
जानकारी के अनुसार भाजपा के ब्रांड और प्रधानमंत्री पर के उ मीदवार नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेगी। मोदी की सुरक्षा में दो हजार जवान रहेंगे। मप्र पुलिस के दो हजार जवानो की डूयुटी हैलीपेड़ स्थल, पार्किगं और सभा के मु य द्वार पर रहेंगी।
दूसरे घेरा गुजरात पुलिस कर रहेंगा ऐसा बताया जा रहा है कि प्रस्तावित दौरे के लेकर गुरूवार को गुजरात सरकार के जवान शिवपुरी मेें अपना डेरा जमा सकते है। अंतिम और महत्वपूर्ण घेरे की सुरक्षा की जि मेदारी एनएसजी के जवानो पर होगी मंच से 40 फीट छोडकर डी बनाई जायेगी मंच के पास केवल चुनिदा भाजपा नेता और सुरक्षा अधिकारी ही जा सकेंगें। सभा स्थल पर पांच हजार कुर्सियो की व्यवस्था की जायेगी। आम लोगो के लिए फर्श की व्यवस्था की जायेगी।