शिवपुरी। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर कल करैरा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे और चौपाल लगाकर क्षेत्रवासियों से वोट के लिए अपील करेंगे। आपको याद दिला दें कि यह वही नरेन्द्र सिंह तोमर हैं जिन्होंने विधानसभा चुनावों के वक्त करैरा में दावेदारों के टिकिट काटकर ओमप्रकाश खटीक को थमा दिया था।
ग्वालियर भाजपा लोकसभा के प्रभारी बीके गुप्ता ने हमारे संवाददाता धर्मेन्द्र सेंगर को जानकारी देते हुए बताया कि श्री तोमर कल सुबह 9 बजे दतिया के बड़ोनी में परिचय बैठक लेंगे। उसके बाद उनका सघन जनसंपर्क शुरू होगा। जिसमें वह सुबह 10 बजे ग्राम बिल्हारी पहुंचेंगे और जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद 11 बजे शहदोरा, दोपहर 12 बजे बांसड़ाखुर्द, 1 बजे ग्राम सड़, 1:45 पर टोडा, 2 बजे स मोहा से जनसंपर्क करते हुए दोपहर 2:45 बजे बहरेंटा अब्बल पहुंचे। जहां ग्रामीणों द्वारा आयोजित स्वागत सभा में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर टोरिया खुर्द, शाम 4 बजे डाबरभाट, 5 बजे चिरली, 6 बजे खुदवली, शाम 7 बजे थनरा, रात्रि 8 बजे डामरौनकला और 9 बजे छितीपुर पहुंचेंगे। जहां उनके जनसंपर्क का समापन होगा। जनसंपर्क के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में चौपाल भी लगाई जाएगी। जिसमें भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर वोट मांगेंगे और उन्हें जिताने की अपील भी क्षेत्रवासियों से करेंगे।
अब सवाल यह उठता है कि क्या विधानसभा में बाहरी प्रत्याशी थोपने वाले नेता का स्थानीय कार्यकर्ता सचमुच समर्थन करेंगे या फिर महज एक औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी।