शिवपुरी। शहर में कुछ दिनों से मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय था और अनेकों मोटरसाइकिलें उक्त चोरों ने चोरी कर पूरे शहर में हड़कंप मचा रखा था। इन चोरों के कारनामों से पुलिस के सामने एक चुनौती खड़ी हो गई। जिसे आज पुलिस ने सुलझा लिया है और एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों सहित 12 मोटरसाइकिलें जप्त की गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार को मुखबिर के जरिए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह की सूचना मिली। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री सिकरवार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह व एसडीओपी एसकेएस सिंह तोमर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर टीआई कोतवाली आरकेएस राठौर को निर्देश मिलने पर उन्होंने अपनी टीम के साथ क्राइम स्कॉट प्रभारी, उपनिरीक्षक रणवीर सिंह यादव का साथ लिया और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी तो वहां से आरोपी रमजान खां पुत्र शकील खां उम्र 20 वर्ष निवासी डाण्डा मोहना हाल निवासी गौशाला, विजय पुत्र रमेश वाल्मिक उम्र 20 वर्ष निवासी गौशाला हाल निवासी मनियर, सुनील पुत्र रघुवर कुशवाह उम्र 20 वर्ष निवासी रामपुर थाना कोलारस हाल निवासी मनियर, सुनील शर्मा पुत्र रामचरण शर्मा निवासी विजयपुरम कॉलोनी हाल निवासी ठकुरपुरा को टोलटेक्स के पास बाईपास रोड पर दो चोरी की मोटरसाइकिलें सहित पकड़ा और उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा चोरी की 12 मोटरसाइकिलें क्रमांक क्रमश: एमपी 07 एमजे 2633, एमपी 33 एमडी 2208, यूपी 93 क्यू 1039, आरजे 28 एसडी 019, एमपी 08 बी 4935, एमपी 33 एम 8533, एमपी 33 एम 9533, एमपी 07 केडी 0731, यूपीएससी 9642, एमपी 33बीए 3298 सहित दो बिना नंबर की मोटरसाइकिलें हैं। जिन्हें बेचने के लिए वह गुलजार खां व मुंशी खां निवासी गौशाला के साथ मिलकर कैलवाड़ा राजस्थान ग्वालियर डबरा व शिवपुरी शहर में संपर्क में थे। पुलिस ने चोरों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर गुलजार खां के घर से चार मोटरसाइकिलें, विजय वाल्मिक के घर से एक मोटरसाइकिल व मुंशी खां की टपरिया से चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं। चोरों को पकडऩे में टीआई कोतवाली आरकेएस राठौर, उपनिरीक्षक एसबी शर्मा, रणवीर सिंह यादव, सहायक उपनिरीक्षक गंभीर सिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक असलम खां, हबीब खां, आरक्षक चंद्रभान सिंह, प्रवीण सेतिया, सतीश मिश्रा, जितेन्द्र रायपुरिया, रामकुमार सिंह, सुरेन्द्र पाराशर, संतोष सिंह, सत्यवीर सिंह, नरेश दुबे, केशव तिवारी, उदयसिंह, अजय सिंह, मदनमोहन, गिरजा शंकर, रामजी पाराशर की मु य भूमिका रही।