शिवपुरी। मध्यप्रदेश के मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 4 अप्रैल को जिले की पिछोर तहसील मु यालय पर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी जयभान सिंह पवैया के समर्थन में आमसभा लेंगें।
भाजपा चुनाव कार्यालय के प्रभारी विमल जैन मामा व जिला महामंत्री ओमी गुरू ने बताया कि मु यमंत्री 4 अप्रैल शुक्रवार को उडऩखटोले से पिछोर पधारेंगें। इस दौरान वह पिछोर में आमसभा भी लेंगें। आमसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है और पिछोर क्षेत्र के नेता जगराम सिंह यादव जिला महामंत्री, भैया साहब लोधी अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, श्रीमती नवप्रभा पड़रिया सदस्य जिला पंचायत, मण्डल अध्यक्ष विकास पाठक, हष त्रिपाठी, कुलदीप सिंह चौहान, सतेन्द्र बुन्देला, हरिगोपाल शर्मा, प्रीतम लोधी, मेहरबान सिंह लोधी आदि ने समस्त क्षेत्रवासियों से आमसभा में अधिक से अधिक सं या में भाग लेने की अपील की है।