शिवपुरी। नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम चकरामपुर में रहने वाली एक पीडि़त महिला ने अपने भाई के साथ थाने पहुंचकर दहेज के लिए प्रताडि़त करने वाले और मारपीट कर उसे घर से निकालने वाले पति और उसके जेठों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 498 ए का मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 7-8 साल पहले नीतू का विवाह मुंशी विश्वकर्मा के साथ हुआ था। लेकिन शादी के 5-6 साल तक तो नीतू को उसके पति मुंशी और जेठ मुरारी व हाकिम सिंह ने ठीक ढंग से रखा, लेकिन पिछले दो ढाई साल से ये तीनों आरोपी उसे दहेज के रूप में तीस हजार रूपये लाने के लिए प्रताडि़त कर रहे थे और बीते 1 अप्रैल को तीनों आरोपियों ने नीतू की मारपीट कर की और उसे घर से निकाल दिया। उसके बाद नीतू ने अपने भाई को फोन पर घटना की सूचना दी और कल उसका भाई उसे लेने ग्राम करैया चकरामपुर पहुंचा और अपनी बहन को लेकर वह सीधा थाने आ गया। जहां आरोपी मंशी, मुरारी और हाकिम सिंह की शिकायत दर्ज करा दी।
खेत में पानी दे रहे युवक की सांप के काटने से मौत
शिवपुरी। नरवर थाना क्षेत्र के नरवर कस्बे में कल एक युवक श्रीराम पुत्र नारायण सिंह कुशवाह उम्र 32 वर्ष की सांप के काटने से मौत हो गई। मृतक युवक श्रीराम अपने खेत में पानी दे रहा था। तभी यह घटना घटित हुई। युवक को सांप के कांटने की सूचना जब उसके परिजनों को लगी तो उन्होंने उसके इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।