साढ़े 6 हजार चुनावकर्मी 887 वाहनों से पहुंचेगे मतदान केन्द्र

शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन हेतु जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों के 1242 मतदान केन्द्रों तक मतदान दल पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा 243 रूट तैयार किए गए है। लगभग 6 साढ़े हजार मतदानकर्मी, इन रूटों पर 887 वाहनों के माध्यम से अपने कर्तव्य स्थल तक पहुंचेगें।

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी दिनेश जैन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 में जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान परिवहन हेतु कुल 243 रूट निर्धारित किए गए है। जिनके लिए कुल 234 यात्री बसों का उपयोग किया जावेगा। इसी प्रकार पुलिस बल, केन्द्रीय पुलिस बल एवं पैरामिलिट्री फ ोर्स के परिवहन हेतु 126 स्कूल बसों का उपयोग किया जावेगा। 

इस प्रकार चुनाव कार्य में लगभग 369 बसों का उपयोग किया जावेगा। श्री जैन ने बताया कि मतदान दलों को रवाना करने के लिए विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा को 48 बस, विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी को 49 बस, विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी को 36 बस, विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर को 46 बस तथा विधानसभा क्षेत्र 27 कोलारस को 44 बसें प्रदान की गई है। इसके साथ ही माइक्रो ऑब्जर्वर को उनके मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए 45 टाटा मैजिक वाहनो का उपयोग किया जावेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सहायक रिटर्निंग अधिकारी को पांच-पांच बसें रिजर्व के रूप में प्रदान की गई है। 

जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 119 सेक्टर अधिकारी, सह सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। जिनमें विधानसभा क्षेत्र करैरा में 21, विधानसभा क्षेत्र पोहरी में 27, विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी में 21, विधानसभा क्षेत्र पिछोर में 23 तथा विधानसभा क्षेत्र कोलारस में 26 इस प्रकार इनके परिवहन के लिए 118 जीपों की व्यवस्था की गई है। साथ ही 10 रिजर्व जीपों की व्यवस्था रखी गई है।