16 एवं 17 अप्रैल को 24 घण्टे VST रखेगी प्रत्याशियों पर नजर

शिवपुरी। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से लोकसभा निर्वाचन 2014 संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा निर्वाचन में भाग ले रहे प्रत्याशियों पर 24 घण्टे निगरानी के लिए व्ही.एस.टी. टीमों को दायित्व सौपा है। यह टीम 16 एवं 17 अप्रैल 2014 को उ मीदवारों की सुरक्षा के लिए 24 घण्टे फॉलो करेंगी तथा प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफ ी कर प्रतिवेदन, संबंधित नोडल अधिकारी और व्यय लेखा तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध करायेंगें।

लोकसभा संसदीय क्षेत्र 04 गुना के भाजपा प्रत्याशी जयभान सिंह पवैया का प्रात: 6 बजे से सांय 6 बजे तक व्ही.के.अग्निहोत्री और सांय 6 बजे से प्रात: 6 बजे तक एस.एल.कटारे उपयंत्री कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी पिछोर कोलारस में फ ॉलो करेंगें। इंडियन नेशनल कॉग्रेंस के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी, पिछोर एवं कोलारस में एस.आर.सोनटक्के का.यं.जल सं. और सांय 6 बजे से प्रात: 6 बजे तक भानू प्रताप सिंह उपयंत्री का.यं.जल सं. शिवपुरी फॉलो करेगें। बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लाखन सिंह बघेल को प्रात: 6 बजे से सांय 6 बजे तक इन्हीं तीनों विधानसभा क्षेत्रों में ओम प्रकाश राजपूत उपयंत्री का.यं.लो.स्वा.यां.शिवपुरी और सांय 6 बजे से प्रात: 6 बजे तक के.के.सक्सैना फॉलो करेगें। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्री शैलेन्द्र सिंह कुशवाह का उपरोक्त विधानसभा क्षेत्र में कैलाश चंद्र राय उपयंत्री का.यं.लो.स्वा.यां.शिवपुरी और सांय 6 बजे से प्रात: 6 बजे तक रमाशंकर शर्मा उपयंत्री का.यं.लो.स्वा.यां.शिवपुरी फ ॉलो करेगें। फ ॉलो करने वाले रिजर्व दल में रविशंकर शर्मा ए.ई.ओ. अनुविभागीय कृषि अधिकारी पोहरी और नरेश शर्मा आर.ए.ओ. अनुविभागीय कृषि अधिकारी पोहरी रहेगें। इन सभी दलों के साथ कैमरामेन भी उपस्थित रहेगा। उपरोक्त टीमें 17 अप्रैल 2014 को मतदान समाप्त होने तक प्रत्याशियों को फॉलो करेंगी।