शिवपुरी। धर्म,ज्ञान की अमृत वर्षा करने के लिए आगामी 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक शिवपुरी जिले के पोहरी रोड़ स्थित ग्राम सिरसौद के हनुमान मंदिर पर भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
कथा में अपनी ओजस्वी सुमधुर वाणी से कथा का रसपान कराने श्रीवृन्दावन धाम से आचार्य नरोत्तम शास्त्री आ रहे है जो प्रतिदिन व्यासपीठ से भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का सचित्र वर्णनस्वरूप कथा का अमृतपान कराऐंगें। इस दौरान कथा का यह पुण्य लाभ मुख्य यजमान रमेशचन्द्र शर्मा ने लिया है जो सपरिवार आयोजन में भागीदार होंगें।
आचार्य पं.नरोत्तम मिश्रा का सानिध्य पाने के लिए शहर ही नहीं बल्कि दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणजन लगातार सातों दिनों तक ठाकुरजी की कथा लीलाओं का रसपान करेंगें और आचार्य श्री से आर्शीवाद प्राप्त करेंगें। कथा प्रारंभ से पूर्व कलश यात्रा निकाली जाएगी जो ग्राम सिरसौद के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए कथा स्थल हनुमान मंदिर पर समापन होगी तत्पश्चात कथा का पूजन-अर्चन उपरांत कथा वाचन किया जाएगा। अंचल के सभी धर्मप्रेमीजनों से इस पुण्य लाभ में सहभागी बनने का आग्रह मुख्य यजमान श्री शर्मा परिवार ने किया है।