मिलावटी सामान बेचने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई


शिवपुरी। जिला प्रशासन द्वारा मिलावटी सामान बेचने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दो व्यापारियों के खिलाफ 5-5 हजार रूपयें के जुर्माना की कार्रवाई की गई है। 


अपर जिला मजिस्ट्रेट दिनेश जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजेश अग्रवाल पुत्र श्री देवेन्द्र अग्रवाल प्रो. अरिहंत किराना स्टोर ढुहाई दरवाजा माधव चौक नरवर जिला शिवपुरी के प्रतिष्ठान की जांच में एनमार्क स्टेन्डर्ड ग्रेड मंगल चिली पाउडर 200 ग्राम लोट नंबर निल पैक्ड मार्च 2013 बेस्ट बिफोर 08 माह के चार पैकिटो का नमूना लिया गया जिसमें यह नकली पाये जाने पर श्री बृजेश अग्रवाल पर 5 हजार रूपयें तथा अमर सिंह पुत्र श्री प्रीतमपाल निवासी संजय कालोनी जिला शिवपुरी के स्टील की केन में रखे दूध का नमूना लिया गया, जिसमें दूध नकली पाये जाने पर श्री अमरसिंह पाल पर 5 हजार रूपयें का जुर्माने की कार्यवाही की गई है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!