शिवपुरी-ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से ग्राम करसेना में आज स्वामी विवेकानन्द ग्रामीण क्रिकेट स्पर्धा का शुभार भ हुआ। जन अभियान परिषद एवं दक्ष फ ाउण्डेशन के तत्वावधान में आज से प्रारंभ इस स्वामी विवेकानन्द ग्रामीण क्रिकेट स्पर्धा में ग्रामीण क्षेत्रों की करीब 40 टीमें भाग लेने जा रही हैं।
आज ग्रामीण क्रिकेट स्पर्धा का उद्घाटन सुभाषपुरा थाना प्रभारी आलोक परिहार, सरपंच मोती सिंह तोमर एवं दिग्विजय सिंह सिकरवार के शुभातिथ्य में स पन्न हुआ। क्रिकेट स्पर्धा के शुभार भ अवसर पर बोलते हुए थाना प्रभारी आलोक परिहार ने कहा कि यह ग्रामीण क्रिकेट स्पर्धा ग्रामीण युवा खिलाडिय़ों में खेल भावना का विकास कर उन्हें जीवन में प्रगति-पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा का माध्यम बनेगी।
उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए दिग्विजय सिंह सिकरवार ने कहा कि क्रिकेट के खेल से सामूहिक दृष्टि का विकास होता है और यह सामूहिक दृष्टि गांव के विकास, सामाजिक सरोकारों और राष्टृीय चेतना के जागरण में संवाहक की भूमिका अदा करती है। सरपंच मोती सिंह तोमर ने उद्घाटन मैच की दोनों टीमों के खिलाडिय़ों का अतिथियों से परिचय कराया। इस अवसर पर आलोक शुक्ला, लक्ष्मण जाटव, शेरसिंह रावत, आशाराम जाटव, राजाराम रावत, निशान सरदार, सैकडो की सं या मे क्रिकेट खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद रहे।