शिवपुरी-नव वर्ष 2014 की शुरूआत के साथ ही शिवपुरी नगर की प्रमुख समस्या जलावर्धन योजना और सीवर प्रोजेक्ट की पूर्णता को लेकर अब लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने हुंकार भरी है।
स्थानीय कलेक्टे्रट परिसर के समीप लोसपा ने आज सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को जमकर कोसा जिसमें भाजपा-कांग्रेस की आपसी प्रतिद्वंदता के चलते जलावर्धन योजना का काम ठप्प पड़ा है लेकिन अब लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भाई वीरेन्द्र व जिलाध्यक्ष संजीव पुरोहित सहित समस्त लोसपा ने एक स्वर में चेतावनी दी है कि यदि एक माह में जलावर्धन योजना का कार्य समय रहते पूर्ण नहीं हुआ तो बड़ा जन आन्दोलन होगा।
इस दौरान सांकेतिक धरना प्रदर्शन में लोसपा के राष्ट्रीय महासचिव भाई वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश की अकर्मणयता और भाजपा-कांग्रेस की आपसी राजनीति के कारण ही शहर की जनता को मड़ीखेड़ा का पानी नहीं मिल रहा लेकिन अब बहुत हो गया लोसपा यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगी कि जनहित के मुद्दों को इस तरह अड़ंगा लगाकर योजना को मटियामेट किया जाए, शिवपुरी की आवाम पेयजल के लिए बीते कई वर्षों से परेशान है ऐसे में एक योजना के पूर्ण होने में जो अड़ंगें लग रही है वह न्यायोचित नहीं है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजीव पुरोहित ने भी लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के नारे को बुलंद करते हुए जलावर्धन योजना, भ्रष्टाचार और सीवर प्रोजेक्ट की पूर्णता पर बल दिया और कहा कि लोसपा ने जनता की लड़ाई लड़ी है और इन मुद्दों को आधार बनाकर जनहित के मुद्दों को पूर्ण कराना लोसपा का काम है जो हम समय पर पूर्ण कर दिखाऐंगें। इस अवसर पर सैकड़ो आदिवासी भी एकत्रित हुए जिनका नेतृत्व रामप्रकाश शर्मा ने किया उन्होंने भी प्रशासन व शासन को कोसकर लोसपा के इस सांकेतिक धरने की प्रशंसा की और कहा कि आदिवासी लोसपा के साथ मिलकर अपनी लड़ाई लड़ेंगें।