मॉ ने अपनी बेटी को अपने ही घर में पुलिस से पिटवाया

शिवपुरी। आज एक मा द्वारा अपनी बेटी को अपने ही घर में ही पुलिस को बुलाकर पुलिस द्वारा पिटवाया और अपनी मनमर्जी के लड़के के साथ शादी करने का दबाब डलवाने को मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता ने एस पी शिवपुरी से इस घटना क्रम की शिकायत करते हुए न्याया की गुहार लगाई है।

पोहरी निवासी दीप्ति ने एसपी शिवपुरी को बताया कि मेरी शादी ढाई वर्ष पूर्व ठंडी सड़क निवासी हरिवल्लभ शर्मा से हुई थी। पति व ससुरालियों से नहीं बनी तो दो माह पूर्व पति के विरुद्ध दहेज एक्ट का प्रकरण दर्ज करवाने के बाद दीप्ति कभी अपनी मां के यहां तो कभी बुआ के लड़के के पास पुरानी शिवपुरी में रहती है। दीप्ति का कहना है कि पहले पति से तलाक के बाद मैं दूसरी शादी अपनी मर्जी से करना चाहती हूं, जबकि मेरी मां सुशीला शर्मा, मेरी शादी अपनी मर्जी से करना चाहती है। गुरुवार को इसी बात पर मां से विवाद हो गया तो रात 11 बजे पोहरी थाने में पदस्थ हवलदार कुंजबिहारी पाराशर को मेरी मां ने बुलवाया। उक्त हवलदार ने मेरे साथ मारपीट करते हुए धमकी भी दी कि अपनी मां की बात मान लो, वरना ठीक नहीं होगा।  

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!