अश्लील एसएमएस भेजने वाले युवक पर मामला दर्ज

शिवपुरी। करैरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला की रिपोर्ट पर एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया। उक्त महिला पिछले काफी समय से आरोपी युवक से परेशान थी और इस दौरान वो कई बार शिकायत भी कर चुकी थी। करैरा एसडीओपी के हस्तक्षेप के बाद प्रकरण दर्ज किया गया।

जानकारी के अनुसार सविता (परिवर्तित नाम) वरिष्ठ अध्यापिका के पद पर पदस्थ हैं। जिसे वासु लोधी नामक एक युवक पिछले काफी समय से मोबाइल पर अश्लील एसएमएस भेजकर परेशान करने के साथ धमकी दे रहा था। परेशान महिला जब करैरा एसडीओपी पीएस सोलंकी के पास शिकायत करने पहुंची तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई करैरा को तत्काल एफआईआर के निर्देश दिए।
               

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!