शिवपुरी। कोलारस थानांतर्गत गौड मोहल्ला में निवासरत एक परिवार के दो पक्षो में संमत्ति के बटबारे को लेकर विवाद हो गया और एक व्यक्ति ने अपने पुत्रो के साथ मिलकर घर में घुसकर अपने चचेरे भाईयो और उनकी पत्नि व पुत्रियो को चाकू से मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी पिता पुत्रो के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोलारस कस्बे के गौड़़ मोहल्ले में रहने वाले वीरेन्द्र गौड़ व उसके चचेरे भाई कैलाश नारायण मेे जमीनी बंटवारे पर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते कैलाश बीते रोज अपने पुत्र मनोज, अतुल व धर्मेन्द्र के साथ गौड मोहल्ला निवासी वीरेन्द्र गौड के घर पहुंचा और वीरेन्द्र सहित ओमप्रकाश की मारपीट करने लगा। इसी बीच मारपीट में बीच बचाव करने आई ओमप्रकाश की पत्नि राजकुमारी व वीरेन्द्र की बेटी ज्योति,अंतिमा आई तो आरोपियो ने उन्हे चाकु मारकर घायल कर दिया।
पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ घर में घुस कर जानलेवा प्रहार व जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण कायम कर विवेचना प्रांरभ कर दी है।
Social Plugin