सेन्ट्रल एकेडमी ग्वालियर और सेंट बेनेडिक्ट अगले दौर में

शिवपुरी- हैप्पीडेज़ स्कूल खेल परिसर मे खेली जा रही श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया क्रिकेट प्रतियोगिता मे कल खेले गए मैचो मे सेंट बेनेडिक्ट और सेन्ट्रल एकेडमी ग्वालियर ने अपने अपने मैच जीतकर अगले दौर मे प्रवेश किया पहले मैच मे सेन्ट्रल ऐकेडमी ग्वालियर ने शिक्षा भारती स्कूल शिवपुरी को बेहद रोमांचक मुकाबले मे हराया।
शिक्षा भारती ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरो मे 6 विकेट खोकर 131 रन बनाए। शिक्षा भारती की ओर से नरेन्द्र पाल ने आतिशी पारी खेलते हुए 37 रन एवं शुभम ने 40 रन बनाए। जबाब मे सेन्ट्रल अकादमी ने अन्तिम ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर विजयश्री हासिल की । इस मैच मे शिवम को मैन ऑफ द मैच चुना गया । 

एक अन्य मैच मे सेंट बेनेडिक्ट स्कूल शिवपुरी ने एकता स्कूल को आसानी से 125 रनो के विशाल अन्तर से परास्त कर सेमीफाइनल मे जगह पक्की कर ली । सेंट बेनेडिक्ट ने मोहित की 57 रनो की शानदार पारी की बदौलत पहले खेलते हुए 157 रन बनाए जबाब मे प्रशान्त की घातक गेंदबाजी के सामने एकता स्कूल की टीम केवल 32 रनो पर ढ़ेर हो गई । सेंट बेनेडिक्ट के प्रशान्त को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दिनांक 23 सितम्बर को मेजवान हैप्पीडेज़ का मुकाबला सेन्ट्रल ऐकेडमी ग्वालियर के साथ होगा।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!