किसी भी स्थिति में सीवेज प्रोजेक्ट का कार्य न रूके: कलेक्टर

शिवपुरी-कलेक्टर शिवपुरी आर.के.जैन ने कहा कि शिवपुरी नगर के लिए 62 करोड़ रूपयें की लागत से सीवेज प्रोजेक्ट का संचालन किया जा रहा है जिसमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लान के साथ सीवेज नेटवर्क और स्टॉल वाटर की निकासी की व्यवस्था की जावेगी।
उन्होनें कहा कि नगर पालिका बी.एस.एन.एल. और पीडब्ल्यूडी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। किसी भी सूरत में कार्य रूकना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि वन विभाग को छोड़कर अन्य किसी विभाग से किसी अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होनें सीवेज प्रोजेक्ट पर काम कर रही कंपनी के अधिकारियों को कहा कि वे तीन दिन में अपनी कार्य योजना बनाकर नगर पालिका को प्रदान करें। विभिन्न विभागों को सीवेज कार्य में खुदाई के कारण जो नुकसान हो रहे है। वे अपने बिल कंपनी को प्रदान करें। जिससे उनका भुगतान समय सीमा में हो सकें। उन्होंने नगर पालिका को कहा कि नगर पालिका अपने नुकसान का मूल्यांकन करके हिसाब कंपनी को प्रदान करें और जो उसे सीवेज प्रोजेक्ट में 10 प्रतिशत का भुगतान करना है, मे पहले समायोजित करें।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!