लापता युवक की लाश मिली

पिछोर। नगर पिछोर के बैकुण्ठ पाठा ढबुआपुरा मोहल्ला निवासी एक युवक की खून से सनी लाश मिलने से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। युवक घर से लापता था। उसकी मोटरसाइकल शमशान के पास पड़ी मिली है।

जानकारी मुताबिक संकट मोचन कॉलोनी निवासी रामकपूर पुत्र रामरतन अहिरवार उम्र 28 वर्ष की खून से लतपथ लाश मिली, बताया जाता है कि रामकपूर के परिजनों ने आज सुवह पुलिस थाना पिछोर में  अपने पुत्र के गुम होने की सूचना दर्ज कराई थी जिसमें बताया था कि हमारा पुत्र रामकपुर विगत दिवस लगभग तीन बजे घर से दुकान की कहकर गया था किन्तु जव देर रात तक घर वापस नही आया तव उसकी हमने खेाजवीन शुरू की  लकिन आज सुवह उसकी मोटर साईकिल श्मशान घाट स्थित पोस्ट मार्टम कक्ष के पास मिली जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी क्र. 48 /13 दर्ज की , उसकी खोजवीन के उपरान्त ढबुआपुरा स्थित रोशनलाल निवासी हिम्मतपुर हाल निवासी पिछोर के मकान के पास पत्थर से बनी बाउण्ड्रीबाल के समीप खून से लतपथ लाश दिखाई दी जिसके मुॅह पर चोट के निशान तथा गले पर रस्सी की रगड़ दिखाई दे रहे थे, जिस पर मामला संदिग्ध नजर आ रहा है पुलिस ने फरियादी रामरतन जाटव की रिपेार्ट पर मर्ग क्रं. 86/13 कायम कर जांच प्रारम्भ कर दी।



Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!