शिवपुरी विधायक से सर्दी के कारण स्कूलों में अवकाश की मांग

शिवपुरी। जिले में बढ़ती सर्दी के कारण बच्चों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी के चलते समाजसेवियों ने क्षेत्रीय विधायक व उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया व कलेक्टर आरके जैन से स्कूलों में अवकाश की मांग की है।

समाजसेवियों ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि इन दिनों सर्दी का प्रकोप शहर सहित पूरे अंचल में जोरों पर है। ऐसी स्थिति में सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले नन्हें-मुन्ने बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सर्दी के कारण कई बच्चे बीमार भी हो रहे हैं। जिस कारण उनकी पढ़ाई में भी प्रभावित हो रही है। ऐसी स्थिति में कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों को अवकाश दिया जाए। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और कलेक्टर आरके जैन से इस समस्या पर ध्यान देने की अपील की है। अपील करने वालों में राजेन्द्र दुबे खजूरी, राजेन्द्र पिपलौदा, अजय खैमरिया, कैलाश दुबे, विवेकवर्धन शर्मा, अफसर खां टेंट वाले आदि शामिल हैं।