पेंशनर्स दिवस पर पेंशनरों का किया सम्मान

शिवपुरी-पेंशनर्स एसोसियेशन जिला शिवपुरी के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आज पेंशनर्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर द्वारा पेंशनर्स भवन पर वस्त्र बैंक का फीता काटकर शुभारंभ किया।

इसके पश्चात 75 वर्ष पूर्ण करने वाले 53 पेंशनरों का अमृत महोत्सव के रूप में मुख्य अतिथि जिलाधीश आरके जैन द्वारा माल्यार्पण कर शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा संदेश पुस्तक का विमोचन किया गया तथा  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि नियम संयम से जीवन जीना चाहिये। ये जन्म जो हमें मिला है वह पुण्य कर्म से मिला है। 

शासकीय सेवा में आने के बाद हमें लोगों की सेवा करने का मौका मिला। जब तक जीवन मिला है। जीवन से निरास न हों। इस कार्यक्रम में बुजुर्ग लोग आपस में मिलते हैं और बातचीत करते हैं। आप लोगों की जो भी कोई समस्या हों उसके लिए में हमेशा तैयार हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक जियें स्वस्थ्य रहें। ऐसी कामना करता हूं। कार्यक्रम का संचालन हरीशचंद भार्गव, सचिव यादराम वर्मा ने किया। 

मंचासीन अतिथियों में जिला पेंशनर अधिकारी एम.एस पेंकरा, सह जिला पेंशनर अधिकारी शर्मा जी, पेंशनर मुख्य अभियंता बृजमोहन शर्मा, सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री गजेन्द्र सिंह किरार, जिनेन्द्र श्रीमाल, मदन मोहन शर्मा, आरएस छौकर, मोहन प्रसाद शर्मा, शिखरचंद कोचेटा प्रमुख रूप से मंचासीन थे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संस्थाध्यक्ष सरदार हरभजन सिंह ने किया। इस मौके पर काफी संख्या में पेंशनर मौजूद थे। 


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!