रिमांड में खुल रहे हैं कई राज

शिवपुरी-बीते कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने कुंचबंदिया गिरोह के नकबजन एवं लुटेरो को उनके साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। जिसे न्यायालय में पेश कर उसका रिमार्ड अपराध क्रमांक 770/13 धारा 394, 397, 450, 414, भादवि एवं 11/13 एमपीडीपी के एक्ट में पहले 16 दिसम्बर तथा बाद में 19 दिसम्बर तक कोतवाली पुलिस द्वारा रिमार्ड पर लिया गया था।
पूछताछ के दौरान आरोपी महेन्द्र कुचबदिया द्वारा एक सोने की चैन बरामद कराई तथा उसकी पत्नि मीना कुचबदिया के कब्जे से एक अंगूठी सोने की एक जोड़ी टॉप्स, एक चैन कुल कीमत एक लाख रूपए बताई गई है। गत दिवस भी पुलिस को पूछताछ के दौरान एक बड़ी सफलता मिली जिसमें महेन्द्र कुचबदिया द्वारा यह स्वीकार किया गया की आज से लगभग एक वर्ष पूर्व नये बस स्टेण्ड के पीछे कॉलोनी के घर का ताला तोड़कर बंदूक की चोरी की थी। 

जिसे महेन्द्र कुचबदिया द्वारा अपनी पाटौर से निकालकर बरामद करा दी। उक्त बंदूक फरियादी सुरेश शर्मा एएसआई की बताई गई है। इस कार्यवाही में टीआई आरके राठौड़, एसआई रणवीर सिंह, एसआई गणपत कनेल,  प्र.आ. गोकरण त्रिपाठी, अरूण, आरक्षक रामकुमार तोमर, केशव तिवारी, संतोष सिंह, नरेश दुबे, सुरेन्द्र पाराशर, अवतार सिंह, जसवंत शर्मा की विशेष भूमिका रही।