जगमोहन सिंह सेंगर भी फेसबुक पर

शिवपुरी। अब कहा जा सकता है कि लगभग पूरा का पूरा शिवपुरी आनलाइन हो गया है। जगमोहन सिंह सेंगर जैसा ठेठ नेता भी अब फेसबुक पर आ गया है।

यहां बताना जरूरी है कि जगमोहन सिंह सेंगर भले ही शिवपुरी के नगरपालिका अध्यक्ष रहे एवं उनके समर्थक उन्हें विधायक बनते देखना चाहते हैं परंतु जगमोहन सिंह की मूल पहचान एक ठेठ जमीनी नेता के रूप में ही रही है। नगरपालिका अध्यक्ष रहते हुए भी जगमोहन सिंह ने कभी किसी नवाचार का समर्थन नहीं किया।

मंदिरों पर भजन और सुन्दरकांड के पाठ का आयोजन करने वाला यह नेता कभी फेसबुक पर भी मिलगा शायद किसी ने सोचा भी ना होगा लेकिन अब ऐसा भी हो गया है। जगमोहन सिंह सेंगर ने 5 नवम्बर से फेसबुक को ज्वाइन किया एवं अब तक शिवपुरी के 500 लोगों ने जगमोहन सिंह के एफबी फ्रेंड बन गए हैं।

सनद रहे कि शिवपुरीसमाचार.कॉम शिवपुरी जिले का वह पहला और सबसे बड़ा न्यूज पोर्टल है जिसने दो साल पहले यह घोषणा की थी कि एक दिन सारा शहर आनलाइन होगा और कम्प्यूनिकेशन का यह सबसे सशक्त माध्यम होगा। जगमोहन सिंह जैसे नेताओं का सोशल मीडिया पर ज्वाइन करना शिवपुरीसमाचार.कॉम के इस दावे को पुख्ता करता है।

जगमोहन सिंह को फेसबुक पर ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!