शिवपुरी-साउथ एशिया कप इंटरनेशनल कराते चैम्पियनशिप में शिवपुरी के आधा दर्जन से अधिक कराते खिलाडिय़ों का चयन हुआ है।
जिला युवा कराते संघ के कोच हितेन्द्र सिंह डान्डे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 6 दिसम्बर से 09 दिसम्बर तक गोवा में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल कराते चैम्पियनशिप में शिवपुरी के कराते खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें अनुपम शर्मा, कुलदीप शर्मा, आकाश शर्मा, अमन पाण्डेय, भानुप्रताप सिंह, राज राठौर, प्रखर महाजन, नीतेश जैन, अक्षत सक्सैना आदि शामिल है।
इस प्रतियोगिता में शिवपुरी के कराते खिलाड़ी भी भाग लेंगें इन खिलाडिय़ों का चयन गत दिवस इंदौर में 01 सितम्बर 2013 को आयोजित प्रतियोगिता में किया गया था। साउथ एशिया कप इंटरनेशनल कराते चैम्पियनशिप गोवा के लिए टीम कोच हितेन्द्र सिंह डान्डे मैनजर वरूण झा के साथ टीम 5 दिसम्बर को पोहरी बस स्टैण्ड से झांसी तक और झांसी रेल्वे स्टेशन से ट्रेन द्वारा गोवा के लिए रवाना होंगें।
Social Plugin