ओशो मित्र मण्डल के तत्वाधान में 11 को उत्साह से मनेगा ओशो जन्मोत्सव

शिवपुरी-ओशो मित्र मण्डल शिवपुरी के तत्वाधान में आगामी 11 दिसम्बर को ओशो(आचार्य रजनीश) का जन्मोत्सव भव्य उत्साह के साथ मनाया जाएगा। आयोजन इस बार प्राकृतिक धरोहर के बीच स्थानीय वीर सावरकर पार्क में सायं 6:00 बजे से मनाया जाएगा।
जहां सभी ओशो प्रेमियों मिलकर ओशो का जन्मोत्सव मनाऐंगें। आयोजन को लेकर ओशो मित्र मण्डल की तैयारियां जारी है। इस जन्मोत्सव में सभी ओशो प्रेमियों से विशेष आग्रह किया गया है कि वह महरून रोब पहनकर तथा ओशो सन्यासी माला अवश्य पहनकर जरूर आवें। 

   ओशो मित्र मण्डल शिवपुरी के तत्वाधान में आयोजित ओशो जन्मोत्सव को ओशो प्रेमी प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संगीत की सुमधुर लहरों व नृत्य की विभिन्न साधनाओं के द्वारा मनाऐंगें। इस आयोजन में स्वामी प्रेमकृष्ण( राजेन्द्र जैन), स्वामी निखिल आनन्द(गोपाल जी स्वरसंगम), स्वामी ध्यान निर्दोष(रविन्द्र गोयल), स्वामी चिदानंद(सुधीर सिंघल) ने संयुक्त रूप से बताया कि ओशो (आचार्य रजनीश) का जन्मदिवस सम्पूर्ण विश्व में करोड़ों ओशोप्रेमी ध्यान साधना में लीन होकर मनाते हुए हैं तथा केक काटकर अपने ओशो के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते है। शिवपुरी जिले के समस्त ओशो प्रेमी इस वर्ष जन्मोत्सव 11 दिसम्बर को सावरकर उद्यान में प्राकृतिक वातावरण में शाम 6 बजे से 8 बजे तक नृत्य ध्यान साधना व ओशो ने प्रवचन सुनकर धूमधाम से मनाऐंगें। समस्त ओशो प्रेममीओं को महरून रोब पहनकर तथा ओशो सन्यासी माला अवश्य पहनकर शामिल हों।