करैरा। ग्राम टोड़ा पिछोर निवासी प्रेमनारायण पुत्र हरप्रसाद पाल अपने खेत में रात को पानी देने की कहकर गया था जब वह खेत में पानी दे रहा तभी लगभग रात्री 12 बजे मोटर की तार से करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई
चौकीदार द्वारा थाना करैरा पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलने पर एएसआई दिनेश शर्मा ने मौके पर जाकर पंचनामा बना करैरा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिय लाश को भिजवाया व मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin