लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए आज आएंगे कांग्रेस पर्यवेक्षक

शिवपुरी। शिवपुरी गुना लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए 21 दिसम्बर शनिवार को कांग्रेस पर्यवेक्षक पूर्व लोकसभा सदस्य प्रताप भानु शर्मा, शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अब्दुल नासिर और पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल शिवपुरी आएंगे।

वह कल जिला कांग्रेस कार्यालय पर दोपहर 12 बजे वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और उनसे राय मशबिरा करेंगे।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश जैन आमोल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मई 2014 में लोकसभा चुनाव होना है और इसकी तैयारी के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षकगण कल शिवपुरी आ रहे हैं। वह जिला कांग्रेस कार्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। श्री जैन ने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!