प्रतीक वर्मा को डॉक्टरेट की उपाधि

शिवपुरी-जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा प्रतीक वर्मा को उनके शोध प्रबंध '' चयनित ग्रामीण विकास परियोजनाओं की क्रियान्वयन व्यवस्था का तुलनात्मक अध्ययनÓÓ ( भिण्ड एवं इटावा जिले के विशेष संदर्भ में) पर पी.एच.डी. की उपाधि से सम्मानित किया गया है।
श्री वर्मा ने अपना शोध प्रबंध शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के वाणिज्य विभाग के प्रोफेशर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. यू.सी.गुप्ता के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। श्री वर्मा ने अपने शोध प्रबंध में भिण्ड एवं इटावा जिले में संचालित सरकारी योजनाओं का ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान का तुल्नात्मक अध्ययन कर अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये। श्री वर्मा के इस शोध कार्य से सरकार एवं शोधकर्ताओं के लिये भविष्य में काफी सहयोग मिलेगा। प्रतीक वर्मा की इस उपलब्धि पर प्रोफेसर गिरीश नीखरा, प्रोफेसर देवेन्द्र कुमार भड़ेरिया डॉ. रामजीदास राठौर, बालकृष्ण कुशवाह एवं श्रीमती राजकुमारी झा, श्रीमती आभा मित्तल, देवेन्द्र कुमार वरूण, डॉ. मनोरमा पाराशर आदि ने बधाई दी है।