पोहरी में बसपा प्रत्याशी से हुई अभद्रता

शिवपुरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमरपुर में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्यशी लाखन सिंह बघेल के साथ स्थानीय लोगों ने झूमा झटकी की। बकौल लाखन सिंह के मुताबिक अमरपुर के अंदर पाल समुदाय के लोग ज्यादा थे जिन्हें एक विशेष वर्ग के व्यक्ति वोट डालने के लिए प्रभावित कर रहे थे।
मौके पर पहुंचने के बाद घटना के तप्तीश हुई तो कुछ लोगों ने अभद्रता करने का प्रयास किया। बैराड से वीरू शुक्ला के मुताबिक अमरपुर में जो घटनाक्रम हुआ था उसमें लाखन सिंह बघेल मतदाता को पोलिंग के दौरान वोट के लिए प्रभावित कर रहे थे इसलिए दूसरी पार्टी के समर्थकों ने उनके साथ कहा-सुनी की है। एसडीओपी मुखर्जी ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपने मोबाइल वैन पर गोवर्धन क्षेत्र में हूं। घटना के संबंध में मुझे सूचना तो मिली है लेकिन इसकी विस्तृत जानकारी मुझे नहीं है। पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और सारा मामला शांत हो गया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!