कुर्रोल में मतदान का बहिष्कार

शिवपुरी- करैरा एवं पोहरी विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में मतदान का बहिष्कार किया गया। पहली बार निर्वाचन आयोग की तरफ से नोटा का प्रयोग होने के बावजूद भी मतदाता अपना मत करने के लिए मतदान तक जाने को राजी नहीं हुए।
करैरा क्षेत्र के अंतर्गत पोलिंग बूथ नंबर 215 एवं एक अनय स्थान पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया। स्थिति यह रही कि सुबह 10 बजे तक केवल दो लोग वोट डालने पहुंचे। जिला प्रशासन की मशक्कत के बाद ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने वोट डालने का मन बनाया और 10 बजे के बाद से समाचार लिखे जाने तक महज 8 से 10 प्रतिशत वोटिंग हुई। 

ठीक इसी तरह डावरपुरा पोहरी क्षेत्र के इलाके में भी मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया और काफी देर के बाद पोलिंग बूथों की ओर मतदाता रवाना हुए। ग्रामीण क्षेत्रों में राजनैतिक दलों से प्रभावहीन रहे मतदाताओं की वोट के प्रति अरूचि इस बार मतदान में दिखाई नहीं दी जो कि उनके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए विकल्प नोटा के माध्यम से सामने आई।