भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कार्यवाही ना होने को लेकर की शिकायत

शिवपुरी-शहर के अभिभाषक पीयूष शर्मा द्वारा गत दिवस भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया के विरूद्ध उनके चुनाव कार्यालय के सामने हनुमान मंदिर की बाउण्ड्री/परिसर से सटे होने एवं कथित चुनाव कार्यालय के सामने एबी रोड की फुटपाथ एवं पार्किंग भूमि पर 20 बाई 30 फीट क्षेत्रफल में लगभग अनुचित रूप से अतिक्रमण कर टेंट फाउण्डेशन एवं बैनर लगाए जाने संबंधी जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई थी लेकिन चुनाव आयोग द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की तो पुन: अभिभाषक श्री शर्मा द्वारा स्मरण पत्र के द्वारा शिकायत भेजी।
ऐसे में एड.पीयूष शर्मा ने चुनाव आयोग के निर्देशों का हवाला भी दिया और संबंध में चुनाव आयोग के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 96 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने को लेकर अब उच्च न्यायालय में शिकायत का मन बनाया है जबकि यह कार्यवाही करने हेतु निर्वाचन अधिकारी स्व-विवेक से ही करने हेतु भारतीय चुनाव आयोग की ओर से सक्षम एवं सशक्त है बाबजूद इसके कार्यवाही ना होने से एड.पीयूष शर्मा ने अब हाईकोर्ट में याचिका लगाने पर विचार किया है और चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्यवाही हो और उस कार्यवाही में अभिभाषक श्री शर्मा भी सहमत होना चाहिए। शिकायती आवेदन में अभिभाषक द्वारा जिस बिन्दु को लेकर यह शिकायत की गई है उसमें बताया गया है कि सहज एवं स्पष्ट रूप से दर्शित भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता के मापदण्डों का पालन न कर उनका उल्लंघन स्पष्ट और सीाी को दिखाई दे रहा है उक्त उल्लंघन 2 हफ्ते से लगातार अन्य प्रत्याशियों को मंदिर के स्थानीय भक्तों को ध्यान, पूजा कर्म इत्यादि करने में असुविधा, मंंदिर कैम्पस के पास न्यूसेंस पैदा का रहा है और मंदिर पर आने वाले भक्तों को बहलाने और फुसलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसे आधार मानकर शिकायत की गई है।