लायन्स व लायनेस सेन्ट्रल ने विकलांग की सेवा कर मनाया सेवा सप्ताह

शिवपुरी- गरीब, निराश्रित व निर्धनों की सेवा के रूप में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह में लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के तत्वाधान में शनिवार को विकलांग सहायता सामग्री वितरण शिविर स्थानीय विकलांग छात्रावास फतेहपुर में लगाया गया।
जहां लायंस सेन्ट्रल अध्यक्षा श्रीमती शशि अग्रवाल सचिव एस.एन.उपाध्याय, लायनेस अध्यक्षा श्रीमती किरण गुप्ता सचिव संगीता रन्गढ़ व प्रांतीय कोर्डिनेटर रागिनी गंगवाल के साथ सेवा गतिविधि संयोजक उमेश गोयल, क्लब के रीजन सलाहकार रामशरण अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन डॉ.भगवत बंसल, डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, श्रीमती अंजू गुप्ता, डॉ.कल्पना बंसल, राजकुमार गुप्ता, संजीव बिलगैंया, संजय गौतम, गोपेन्द्र जैन, भारत त्रिवेदी, विनोद शर्मा, अशोक ठाकुर आदि के साथ विकलांगों को सहायता सामग्री भेंट कर सेवा गतिविधि की। 

क्लब के सभी साथियों ने विकलांगों को कभी नि:शक्त ना समझा जाए इसके लिए क्लब द्वारा समय-समय पर इनकी सेवा के रूप में गतिविधि की जाऐगी और विकलांगों को आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए भी कार्य किए जाऐेंगें। विकलांग सहायता सामग्री पाकर छात्रावास के सभी विकलांग बच्चे फूले नहीं समाए और प्रसन्नता प्रकट करते हुए लायन्स व लायनेस साथियों की इस सेवा गतिविधि को सराहा। सेवा सप्ताह के अगले चरण कल में 7 अक्टूबर को प्रात: 9:30 सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर शिवपुरी पब्लिक स्कूल व सायं 6 बजे गुरूद्वारा चौराहे पर लगाया जाएगा। इस गतिविधि के संयोजक संजय गौतम होंगें।