आलोक-रंजना चौहान बने मंगलम् में ऐसोसिएट सदस्य

शिवपुरी-समाजसेवी सस्था कहें या नि:शक्तों की सेवा में सतत कार्यरत संस्था मंगलम् संस्था के कार्यों को गति व सहयोग प्रदान करने के लिए सचिव राजेन्द्र मजेजी ने गत दिवस संस्था को आगे बढ़ाने में शहर के ही वरिष्ठ समाजसेवी आलोक सिंह चौहान व उनकी धर्मपत्नि श्रीमती रंजना सिंह चौहान (प्रदेश उपाध्यक्ष अ.भा.क्षत्रिय महासभा महिला इकाई)को एसोसिएट सदस्य के रूप में मनोनीत किया है।

मंगलम् संस्था में एसोसिएट सदस्य बनाए जाने पर आलोक-श्रीमती रंजना सिंह चौहान ने मंगलम् संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रति आभार ज्ञापित किया है और आश्वस्त किया है कि एसोसिएट्स सदस्य के रूप में उन्हें शामिल कर जनसेवा के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ाया है इसके लिए हम कृतज्ञ है और विश्वास दिलाते है कि संस्था के द्वारा दिए गए दायित्व को बखूबी निभाऐंगें और उसके साथ कदम ताल मिलकर जनसहयोग के लिए कार्य करेंगें साथ ही संस्था को भी हर संभव सहयोग किया जाएगा। इस मनोनयन पर शहर के गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ समाजसेवी, मंगलम् संस्था के पदाधिकारी व सदस्य एवं नगरवासियों ने आलोक-श्रीमती रंजना चौहान को एसोसिएट सदस्य बनने पर बधाई व शुभकामनाऐं दी है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!