पांच दिन पहले गेंहू पिसवाने गया था दिनेश, लौटा ही नहीं

शिवपुरी/करैरा। थाना क्षेत्र के ग्राम डुमघना निवासी एक कक्षा 9 का अध्यनरत छात्र दिनेश बाथम का पांच दिनो से कोई पता नही चल सका है। पांच दिन पहले यह छात्र घर से करैरा गेंहू पिसवाने के लिये एंव सौदा लेने के लिये निकला था लापता छात्र के परिजनो ने कुछ लोगो पर संदेह व्यक्त कर पुलिस को सूचना दी है।

लापता बालक दिनेश बाथम के पिता जगदीश बाथम ने आज करैरा थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर सूचना दी कि करीब 5 दिन पहले उसने अपने पुत्र दिनेश को 20 किलो गेंहू पिसवाने एंव सौदा के लिये 20 किलो मूंगफली देकर भेजा था जिसका कोई पता आज तक नही चला है न ही छात्र लौटकर घर आया है। सभी जगह छात्र की तलास की जा चुकी है लापता छात्र के पिता ने पुलिस को दिये आवेदन में संदेह व्यक्त किया है कि बाजार जाते समय रास्ते में उसे पूरन जाटव , लाखू जाटव एंव मुकेश जाटव ने उसे जुआ खिलाने को बैठा लिया और सामान और पैसे जीत लिये और धमकी दी कि किसी को नही बतायेगा।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!