आचार सहिंता में चेक डेम का निर्माण

शिवपुरी/पिछोर-जिले के अनुभाग पिछोर के जनपद पंचायत खनियांधाना की ग्राम पंचायत दवियाजगन के सचिव पर लगे चेक डेम के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने व आचार सहिंता का उल्हंघन करने का आरोप पर अनुविभागीय अधिकारी अश्वनी रावत ने तहसीलदार खनियांधाना से जांच रिपोर्ट मांगी।

जानकारी मुताविक दवियाजगन निवासी श्रीकांत पाठक ने आरोप लगाते हुऐ शिकायत दर्ज कराई कि सचिव द्वारा डगवाहा नदी पर स्वयं के टे्रक्टर ट्रॉली द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, साथ ही मेरी भूमि सर्वे क्रमांक 607 व 608 पर खड़ी सरसों की फसल पर से टे्रक्टर निकाले जा रहे है जिससे फसल को काफी नुकसान हो गया है, शिकायतकर्ता ने शिकायत में मुझे ,पदस्थ पंचायत सचिव सुनील पाठक द्वारा आचार सहिंता के समय निर्माण कार्य में बाधा एवं अन्य महिला से झूठे प्रकरण में फसांने की धकमी का भी उल्लेख किया है। उक्त शिकायत पर दिनंाक 19 अक्टूबर को अनुविभागीय अधिकारी पिछोर द्वारा तहसीलदार खनियांधाना से जांच रिपेार्ट प्रस्तु करने का निर्देश दिया गया था किन्तु वर्तमान स्थिति मुताविक तहसीलदार खनियांधाना संपूर्ण जानकारी एकत्र कर जांच रिपोर्ट नहीं भेज सके।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!