जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज से नाम निर्देशन पत्र भरे जावेगें

शिवपुरी-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत जिले की सभी 5 विधानसभाओं क्षेत्रों  23 करैरा, 24 पोहरी, 25 शिवपुरी, 26 पिछोर, 27 कोलारस के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 नवम्बर 2013 को सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही प्रात: 11 बजे से नाम निर्देशन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जावेगी। नाम निर्देशन पत्र नवम्बर 2013 तक प्रतिदिन प्रात: 11 से 3 बजे तक संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय शिवपुरी, पोहरी, करैरा, पिछोर, कोलारस में जमा कराये जा सकते है। 

दीपावली के बाद चार नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित होने के बावजूद चार नवम्बर को भी नाम निर्देश पत्र जमा कराये जा सकेगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 9 नवम्बर को रिटर्निंग आफिसर स्तर पर की जावेगी। अभ्यर्थी 11 नवम्बर को नाम वापिस ले सकेगें तथा जिसके प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जा सकेगा और अगर आवश्यक हुआ तो 25 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान कराया जावेगा।

अनुमतियों हेतु स्टेनों कक्ष में सिंगल विन्डो प्रारंभ

शिवपुरी/करैरा-शिवपुरी, करैरा विधान सभा चुनाव 2013 में राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों को आमसभा, जुलूस, वाहन अनुमति आदि हेतु 'सिंगल विन्डोÓ की व्यवस्था की गई है जानकारी देते हुये रिटर्निंग ऑफिसर ऐ. के. चांदिल ने बताया कि तहसील कार्यालय में स्थिति स्टेनों कक्ष पर राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों को अनुमति हेतु कक्ष प्रभारी आर. के. कुशवाह स्टेनो जिनका मोबाईल नं0 9406584665 एवं 07493-253331 पर संपर्क कर सिंगल विन्डो पर सभी अनुमतियां प्राप्त कर सकते हैं। इस कक्ष से आमसभा, जलूस, वाहन आदि की अनुमति दी जावेगी।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!