मप्र सहकारिता कर्मचारी महासंघ का पैदल मार्च आज

शिवपुरी 9 सितम्बर का.शासन के नए नियम निर्देशों का विरोध करने वाले म.प्र.सहकारिता कर्मचारी महासंघ आज विरोध स्वरूप पैदल मार्च निकालेगा। यह पैदल मार्च गुना से निकलकर भोपाल पहुंचेगा जहां हजारों की संख्या में मौजूद मप्र सहकारिता कर्मचारी संघ अपनी लंबित मांगों को पूर्ण करने की मांग करेगा।
इस संबंध में एक ज्ञापन कलेक्टर शिवपुरी को देकर अपनी मांगों के बारे में अवगत भी करा  दिया गया है। उक्त जानकारी मप्र सहकारिता कर्मचारी महासंघ शिवपुरी के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह कुशवाह, सचिव बलराम शर्मा व सहसचिव विनोद तिवारी ने संयुक्त रूप से दी। 

आयोजित पैदल मार्च के बारे में जानकारी देते हुए मप्र सहकारिता कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह कुशवाह, सचिव बलराम शर्मा व सह सचिव विनोद तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि मप्र सहकारिता कर्मचारियों के लिए मप्र शासन द्वारा सेवा नियमों में संशोधन कर नए नियम लागू किए गए है जिनका विरोध मप्र कर्मचारी सहकारिता संघ करता है और अपनी लंबित मांगों जिसमें वेतनमान, महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, बीमा योजना, स्थानांतरण सहित अन्य मांगों को पूर्ण करने के लिए मप्र सहकारिता कर्मचारी संघ आज गुना से पैदल मार्च निकालेगा जो भोपाल के दशहरा मैदान पर संपन्न होगा। इस पैदल मार्च में मप्र सहकारिता कर्मचारी महासंघ के शिवकुमार शर्मा, बुन्देल सिंह, संतोष मिश्रा, प्रदीप श्रीवास्तव, दीपक गौड़, रवि धाकड़, मुकेश रावत, अशोक ओझा, महेश पाण्डे, विजयराज रघुवंशी सहित अन्य पदाधिकार व सदस्यगण भाग लेंगें।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!