शहर में गाजे-बाजे के साथ विराजे श्रीगणेश

शिवपुरी 9 सितम्बर का.भगवान गणेश की आराधना का पर्व गणेश चतुर्थी आज नगर में भव्य उत्साह व उल्लास के साथ मनाया। भगवान श्रीगणेश जी की स्थापना करने के लिए सुबह से ही श्रीगणेश भक्त मण्डलों ने अपने गाजे-बाजे तैयार किए और ढोल-ताशे, डीजे के साथ भगवान श्रीगणेश को लेकर आए और विधि-विधान से पूजा-अर्चन कर उनकी स्थापना की गई। शहर का ऐसा कोई भी कोना नहीं बचा जहां श्रीगणेश की स्थापना ना की गई हो, चहुंओर आज नगर श्रीगणेशमय होता नजर आया।

शहर के फिजीकल क्षेत्र में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी देखने को मिली, क्योंकि संपूर्ण जिले भर में अधिकतर श्रीगणेश जी की मिट्टी व पीओपी से बनी प्रतिमाऐं यहीं से प्रदान की जाती है। ऐसे में यहां भक्तों का मेला लगता नजर आया पूरा मार्ग वाहनों और डीजे व ढोल-ताशों की गडग़ड़ाहट से गुंजायमान होता नजर आया। शहर में एबी रोड, ठकुरपुरा, घोसीपुरा, लुधावली, कलारबाग, पीपल सरकार, टेकरी सरकार, तारकेश्वरी कॉलोनी, कृष्णपुरम कॉलोनी, सदर बाजार, कोर्ट रोड, न्यू ब्लॉक, विवेकानन्द कॉलोनी, फतेहपुर, गांधी कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, अंबेडरकर नगर, पुरानी शिवपुरी, कष्टमगेट, शिवा कॉलोनी, शक्तिपुरम कॉलोनी, खुड़ा, इन्दिरा नगर, इन्दिरा कॉलोनी, संजय कॉलोनी सहित समस्त शहर में अलग-अलग प्रकार की आकर्षक श्रीगणेश की प्रतिमाऐं स्थापित की गई। इसी क्रम में संपूर्ण जिले भर के अन्य क्षेत्रों में भी बड़े उत्साह के साथ श्रीगणेशजी की स्थापना की गई।