ओशो सन्यासी इन्द्रजीत भारती का निधन

शिवपुरी। शहर के ओशो मित्र मण्डल के अमिट सहयोगी व आगे बढ़कर ओशो ध्यान साधना शिविरों में भाग लेने वाले शहर के प्रतिष्ठित ओशो सन्यासी स्वामी इन्द्रजीत भारती का गत दिवस प्रात: 8 बजे हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया।
स्वामी इन्द्रजीत को ओशो (रजनीश) ने पूना के आश्रम में सन्यास स्वयं प्रदान किया था। 68 वर्षीय स्वामी इन्द्रजीत भारती अपने पीछे पत्नि एवं दो बेटियों को छोड़कर संसार से विदा हुए है। प्रात: इनके निधन की खबर जैसे ही ओशोप्रेमियों को पहुंची तो सभी शिवपुरी ओशो मित्र मण्डल के ओशो प्रेमी उनके निवास पर पहुंचे और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। ओशो स्वामी इन्द्रजीत के निधन पर स्वामी इन्द्रजीत भारती को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ओशो ध्यान साधनाऐं कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

दोप. 2 बजे इनके निवास जल मंदिर मैरिज हाउस के सामने न्यू ब्लॉक से अंतिम यात्रा प्रारंभ हुई और मुक्तिधाम पर स्वामी जी का शरीर पंचतत्व में विलीन हुआ। अंमि यात्रा के दौरान ओशो प्रेमियों ने मृत्यु नृत्य उत्सव कर अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए मृत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। ओशो मित्र मण्डल के स्वामी प्रेमकृष्ण (राजेन्द्र जैन), निखिल आनन्द(पुष्पेन्द्र अग्रवाल), स्वामी कृष्णतीरथ भारती, स्वामी प्रेम प्रकाश, स्वामी बल्ले, स्वामी कृष्ण आनन्द(भूपेन्द्र विकल) ने इस अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।

स्व.इन्द्रजीत भारती का अंतिम संस्कार उनकी पुत्री सीमा सूद -पुत्री ने मुखाग्रि दी। स्व.इन्द्रजीत भारती की उठावनी शनिवार 13 सितम्बर को दोप.3बजे से 4 बजे तक स्थानीय गुरूद्वारा शिवपुरी में एवं ओशो मित्र मण्डल द्वारा रविवार 14 सितम्बर को ग्वालियर वायपास स्थित ओशो ध्यान केन्द्र पर सांयकाल 6 से रात्रि 8 बजे तक मृत्यु महोत्सव मनाया जाएगा।