5 मिलावट खोरो पर 46 हजार का अर्थदण्ड

शिवपुरी- जिले में मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान के अंतर्गत कलेक्टर आर.के.जैन के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रसंस्करण विभाग की टीम द्वारा 5 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिनकी सामग्री अमानक स्तर की पाये जाने पर 46 हजार रूपयें का अर्थदण्ड लगाया गया है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट दिनेश जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिलावट खोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में खाद्य एवं औषधि प्रसंस्करण विभाग की टीम द्वारा 5 दुकानदारों की सामग्री की जांच की गई, जिनमें श्री संतोष कठरिया पुत्र नाथूराम कठरिया खनियांधाना की दुकान पर प्रीति स्वीट सुपारी नकली प्राप्त होने पर 20 हजार रूपयें, जयनारायण लोधी पुत्र रामदास लोधी दिनारा के नमकीन अमानक स्तर का पाये जाने पर 10 हजार रूपयें, रणवीर सिंह पुत्र राम किशन गुर्जर के नकली दूध पाये जाने पर 10 हजार रूपये, धीरेन्द्र गुप्ता पुत्र बंसल कुमार गुप्ता शिवपुरी कानूवटर टोफ ी नकली पाये जाने पर 5 हजार रूपयें तथा सोहन गर्ग पुत्र नंदकिशार, राधिका किराना गुना वायपास पर गुडरिक चाय की गुणवत्ता ठीक न पाये जाने पर एक हजार रूपयें का जुर्माना किया गया है।